scorecardresearch

MP: बेटी ने बूढ़ी मां को घर से निकला, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला...जानिए पूरी डिटेल

हमारा देश माता-पिता की सेवा करने वाले श्रवण कुमार की भूमि है. यहां बच्चों से अपने बुजुर्ग माता-पिता की अच्छी देखभाल की उम्मीद की जाती है. लेकिन कुछ औलाद ऐसी होती हैं, जो अपने बूढ़े माता-पिता को दो जून की रोटी के लिए तरसाती हैं. माता-पिता से प्रॉपर्टी मिलने के बाद उनसे नाता तक तोड़ लेते हैं. ऐसी ही एक दर्दभरी दास्तां मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आई है. यहां एक बुजुर्ग महिला को उसी की इकलौती बेटी ने ठग लिया. संपत्ति और कैश हड़पने के बाद उसने अपनी बुजुर्ग मां को घर से बाहर कर दिया. मगर इस मामले में अब इंदौर की फैमिली कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया है.

Madhya Pradesh's Indore court has directed a woman to pay Rs 3,000 monthly to her 78-year-old mother. Watch this show to know more about the story.