देश के इतिहास में सीआरपीएफ का नाम सदा ही सम्मान से लिया जाता रहा है. सीआरपीएफ ने देश की आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने में लगातार अद्भुत समर्पण और बहादुरी का प्रदर्शन किया है.स्थापना से लेकर आज तक सीआरपीएफ के 2264 वीर जवानों ने राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. राष्ट्र रक्षा में इस अप्रतिम योगदान और वीरता के लिए सीआरपीएफ को कई बार सम्मानित किया गया है. अब तक सीआरपीएफ को कुल 2708 मेडल्स से सम्मानित किया जा चुका है. सीआरपीएफ के नाम 01 अशोक चक्र 14 कीर्ति चक्र 01 वीर चक्र 48 शौर्य चक्र और एक पद्म श्री सम्मान दर्ज है. इसके अलावा अलग-अलग अभियानों के लिए सीआरपीएफ को 01 जॉर्ज क्रॉस 03 किंग्स पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री 203 सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक 2054 वीरता के लिए पुलिस पदक 136 वीरता के लिए पदक 1 युद्ध सेवा पदक 5 सेना पदक 7 जीवन रक्षा पदक और 4 विशिष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है.