scorecardresearch

कोविड संकट के बीच साइक्लोन 'जवाद' बना नया खतरा, देखें कितनी तैयार है राज्य की सरकारें

कोविड संकट के बीच एक नए खतरे ने सिर उठाया है जिसका नाम है साइक्लोन जवाद, जो अब ओडीशा तट पर टकराने को बेकरार है. मौसम विभाग का कहना है कि यहां 110 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है लेकिन चक्रवाती तूफान जवाद को जवाब देने के लिए राज्य की सरकारें मुस्तैद हैं, अलर्ट पर हैं और पूरी तरह तैयार हैं. देखें जीएनटी स्पेशल.

Amidst the corona crisis, a new threat has raised its head, named Cyclone Jawad, which is now ready to hit the Odisha coast. The Meteorological Department says that there is a possibility of winds at a speed of 110 km.