scorecardresearch

क्या Delhi के प्रदूषण से बढ़ सकती है Corona संक्रमण की रफ्तार? देखें क्या बोले एम्स डायरेक्टर

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ गया है. हालांकि हवा की गुणवत्ता दिवाली के पहले से ही बहुत खराब की कैटेगरी में आ चुकी थी और पटाखों ने इस प्रदूषण में आग में घी डालने का काम किया. सुबह आसमान में चारों तरफ धुंध की चादर फैली हुई थी. सूरज निकलने के बावजूद आसमान साफ नहीं दिखाई दे रहा था लेकिन राहत की बात ये है कि अब दिल्ली की आबोहवा में सुधार के संकेत मिलने लगे हैं. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि इतने ज्यादा वायु प्रदूषण में कोरोना एक बार फिर से ताकतवर हो सकता है. देखें रिपोर्ट.

The air quality of the national capital Delhi deteriorated severely on Friday following Diwali as people violated the ban on firecrackers. Though the air quality has improved a bit but health experts say that Covid-19 could become powerful once again at current pollution levels. Watch this report.