scorecardresearch

Delhi में 6 जिलों की सुरक्षा की कमान अब महिला DCP के हाथ, देखें GNT स्पेशल

दुनिया इन दिनों भारत की राजधानी दिल्ली में देवी शक्ति का एक अलग ही रूप देख रही है. दिल्ली में पहली बार 6 महिला अधिकारियों को डीसीपी बनाया गया है. कानून व्यवस्था के लिहाज़ से दिल्ली को 15 ज़िलों में बांटा गया है और इन 15 में से 6 ज़िलों की सुरक्षा की कमान महिला आईपीएस अधिकारियों के हाथ में है. दिल्ली पुलिस के इस अनोखे रिकॉर्ड पर आज सारा देश गर्व कर रहा है. बेनीटा मेरी जैकर को साउथ, श्वेता चौहान को सेंट्रल, ऊषा रंगनानी को नॉर्थ वेस्ट, प्रियंका कश्यप को ईस्ट, ईशा पांडे को साउथ ईस्ट और उर्विजा गोयल को वेस्ट दिल्ली का डीसीपी बनाया गया है. देखें GNT स्पेशल.

For the first time, the Delhi Police has women Deputy Commissioners of Police (DCP) in six out of 15 districts. This is the first time that women DCPs have been posted in six of 15 districts in Delhi. Watch this special report to know more.