scorecardresearch

Delhi Pollution: दिल्ली में खतरनाक स्तर पर प्रदूषण, इस समस्या से बाहर निकलने का क्या है कोई रास्ता?

दिल्ली की हवा में कुछ जहर गड़ियों के धुएं ने घोला है, कुछ धूल का असर है और कुछ बात मौसम ने बिगाड़ रखी है. प्रदूषण के आगे अब तक की गई तमाम कोशिशों का ज्यादा असर नजर नहीं आया है. ऐसे मे दिल्ली सरकार ने अपने आजमाए हुए ऑड-ईवन से प्रदूषण से युद्ध का शंखनाद कर दिया है. प्रदूषण के बिगड़ते हालात को डॉक्टर्स भी मेडिकल इमरजेंसी मान रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस दमघोंटू हवा में दिल्ली में का हर शख्स 10 से 12 सिगरेट के बराबर धुआं ले रहा है.

The Delhi government has sounded the trumpet of war against pollution with its tried and tested odd-even scheme. Doctors are also considering the worsening situation of pollution as a medical emergency.