दिल्ली सरकार यमुना की सफाई के लिए कई कदम उठा रही है. कारवाश पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी है और जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. अवैध डाइंग यूनिट्स पर कार्रवाई की जा रही है. एसटीपी की निगरानी के लिए वाटर रिसोर्सेस रिकवरी सेल का गठन किया गया है. सरकार का लक्ष्य है कि यमुना में एक बूंद भी अनट्रीटेड पानी न जाए. रिवर फ्रंट का काम तेजी से चल रहा है. सरकार यमुना को स्वच्छ, निर्मल और अविरल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.