scorecardresearch

रील्स से अलग है Mukherjee Nagar की रियलिटी, जानें दिल्ली के कोचिंग हब का सच

मोबाईल और सोशल मीडिया के जमाने में कोचिंग और शिक्षा कहां से करनी है ये बच्चे आजकल खुद ही तय कर लेते हैं. इसमें कोई दो राय नही है कि कोरोना के बाद ऑनलाईन कोचिंग का चलन बढ़ा है लेकिन ये भी सच है कि इसी का फायदा उठाते हुए कई Unproffessional Coachin centres भी बढ़ गए हैं जो सिर्फ अपने वीडियो के जरिेए बच्चों को अपने कोचिंग सेंटर की तरफ आकर्षित करते हैं. बच्चे यहां आ तो जाते हैं लेकिन खुद को ठगा सा महसूस करते हैं.

Currently, prospective candidates are finding inspiration to enroll in coaching centers primarily through engaging reels or videos rather than conducting thorough research and assessing their own capabilities. In this episode, experts talk about the actual scenario of Delhi's Mukherjee Nagar.