Weather Update: अच्छी खबर ये है कि केरल से मॉनसून का सफर वक्त से थोड़ा पहले शुरू हो गया है, फिलहाल दक्षिण भारत में मेघ बरस रहे हैं, लेकिन उत्तर भारत पर बादलों की कृपा कब बरसेगी, इसी का इंतजार सभी को है, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार तो छोड़िए, अब पहाड़ी इलाके में गर्म होने लगे हैं,ऑरेंज एलर्ट जारी कर दिया गया है, मतलब आने वाले कुछ दिनों में तगड़ी गर्मी पड़ने वाली है, लेकिन घबराइये मत, इसी खबर में गुड न्यूज छुपी है, क्योंकि ऑरेंज एलर्ट के आगे, बारिश है. मौसम विभाग से मिली जानकारी पर ये रिपोर्ट देखिए. देखें जीएनटी स्पेशल.
The Meteorological Department has put many areas of North India, including Delhi-NCR, on Orange Alert. After the southern states, the pre-monsoon movement will start in Delhi and adjoining areas from June 11. Watch the video to Know more.