Delhi New CM: भाजपा को 48 सीटों पर मिली जीत में पूर्वांचलियों का अहम योगदान है. भाजपा ने इस बार करीब 17 ऐसी सीटों पर जीत हासिल की है, जिन पर पूर्वांचलियों की अच्छी आबादी है. भाजपा की चार महिला नेता इस बार विधायक बनी हैं. शिखा और रेखा गुप्ता के अलावा वजीरपुर में पूनम शर्मा और नजफगढ़ में नीलम पहलवान ने कमल खिलाया है. दिल्ली में दलित समुदाय के लिए 12 सीटें आरक्षित हैं, जिनमें से 4 पर भाजपा ने जीत हासिल की है. भाजपा मंगोलपुरी, त्रिलोकपुरी, बवाना और मादीपुर जीतने में कामयाब रही. नए मुख्यमंत्री की दौड़ अंतिम पड़ाव की ओर पहुंच चुकी.