दिल्ली पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए फेस रिकग्निशन सिस्टम (FRS) तकनीक का उपयोग कर रही है, जिसमें 3 लाख से अधिक अपराधियों का डेटाबेस है और यह मास्क पहने चेहरों को भी पहचान सकता है. अन्य राज्यों जैसे बरेली, कानपुर और गुजरात में भी पुलिस AI का इस्तेमाल कर रही है. उधर गुरुग्राम पुलिस ने थानों में फीडबैक के लिए QR कोड सिस्टम शुरू किया है, गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर विकास अरोरा ने कहा, 'जीस भी सर्विस के लिए आप गुड़गांव के किसी पुलिस स्टेशन में आए हैं...उसके बारे में आप क्यूआर कोड स्कैन करके और फीड्बैक दे सकते हैं और वह फीड्बैक को प्रॉपर मॉनिटर किया जाएगा'