scorecardresearch

Gujarat के शामलाजी मंदिर में भक्तों ने दान किया सवा 4 करोड़ का मुकुट, बनाने में 3 किलो सोना, हीरा और कई रत्नों का किया गया है इस्तेमाल

गुजरात के अरवल्ली में स्थित श्यामलाजी मंदिर में भक्तों ने 4.25 करोड़ रुपये का स्वर्ण मुकुट अर्पित किया है. यह मुकुट तीन किलो सोने से बना है जिसमें 700 ग्राम हीरे और कई अन्य रत्न जड़े हुए हैं. मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों द्वारा दान में दिए गए सोने से यह मुकुट तैयार करवाया है. अहमदाबाद के जूलर्स ने तीन महीने की मेहनत से इस मुकुट को तैयार किया है.