scorecardresearch

Gyanvapi: देर रात व्यास जी के तहखाने में पूरे विधि विधान से हुई पूजा..देखें कैसा है भक्तों का उत्साह

कल कोर्ट के फैसले के बाद देर रात ज्ञानवापी के व्यास तहखाने को पूजा अर्चना के लिए खोल दिया गया. देर रात तहखाने में विधि विधान से पूजा की गई. वाराणसी पुलिस प्रशासन ने व्यास जी के तहखाने को खोलकर पूजा पाठ कराया. रात करीब 10 बजे डीएम और डीआईजी समेत जिला प्रशासन और पुलिस के कई अधिकारी अदालत के आदेश के मुताबिक तहखाने में पूजा अर्चना की व्यवस्था दुरुस्त करने में जुट गए थे. इस दौरान तहखाने की बैरिकेंडिंग हटा दी गई लेकिन परिसर के चारों ओर पुलिस सुरक्षा का घेरा बढ़ा दिया गया.

After Varanasi court's decision yesterday, the 'Vyas Ji Ka Tehkhana' in Gyanvapi Complex was opened for worship late night. Late night puja was performed in the basement as per the rituals.