scorecardresearch

Akshaya Tritiya पर वृदांवन के Banke Bihari Mandir में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, देखें

सबसे पहले बात वृदांवन के बांके बिहारी मंदिर की. जहां श्रद्धालुओं का सैलाब नजर आया. यहां बांके बिहारी के चरण दर्शन की आस लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. अक्षय तृतीया पर साल में एक बार ही भक्तों को ये अवसर मिलता है. मान्यता है कि ठाकुर जी के चरण दर्शन से बद्रीनाथ दर्शन का फल मिलता है. इस रिपोर्ट में विस्तार से जानिए बांके बिहारी के चरण दर्शन की परंपरा के बारे में.

First of all talk about Banke Bihari temple of Vridanvan. Where there was a flood of devotees. A large number of devotees reached here with the hope of seeing the feet of Banke Bihari. Devotees get this opportunity only once a year on Akshaya Tritiya.