scorecardresearch

देशभर के बाजारों में धनतेरस की धूम, देखें अलग-अलग शहरों की तस्वीरें

देश में धनतेरस के साथ ही दीपावली महापर्व की शुभ शुरुआत हो चुकी है. सारा देश, आज खुशियों के इस त्योहार को मना रहा है. दिलों में उल्लास है, चेहरों पर खुशी है. ऐसी मान्यता है कि धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा से आरोग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है. रोशनी के पांच दिनों के त्योहार दीपावली की शुरुआत धनतेरस के साथ हुई है. आज के दिन खरीदारी का विशेष महत्व है. यही वजह है कि आज देश भर के बाज़ारों में धनतेरस की धूम है. जीएनटी स्पेशल में आज आपको लेकर चलेंगे देश के बड़े बाज़ारों में और दिखाएंगे कि धनतेरस के मौके पर कैसे धन बरस रहा है. देखें.

Dhanteras festival is being celebrated all across the country today on November 2. With Dhanteras the five-day-long Diwali festivities began. Dhanteras is also known as Dhantrayodashi and Dhanvantari Trayodashi. The day is considered an auspicious day to buy gold, new utensils, and other items. In this special episode, see scenes of markets.