दीपावली की शुरुआत धनतेरस यानी त्रयोदशी की तिथि से होती है.इसीदिन भगवान धनवंतरि के पूजन का विधान है.धनतेरस को धन-दौलत और वैभव का वरदान पाने का शुभ अवसर माना जाता है.ऐसी मान्यता है कि धनतेरस पर की गई खरीदारी सौभाग्य लाती है.आज हम आपको धनतेरस का महत्व, शुभ मुहूर्त और कौन सी खरीदारी आपके लिए शुभ होगी बताएंगे और इस सबके बारे में हमारे साथ मौजूद मेहमान ज्योतिषाचार्य बताएंगे...
Diwali starts on the date of Dhanteras Trayodashi. There is a tradition of worshiping Lord Dhanvantari on this day. It is believed that shopping done on Dhanteras brings good luck. Watch the Video to know more.