scorecardresearch

Akshaya Tritiya पर दान से होगा महालाभ, जानिए अक्षय तृतीया पर कैसे करें पूजा उपासना

वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है. इस दिन सूर्य और चन्द्रमा दोनों ही अपनी उच्च राशि में स्थित होते हैं. अतः दोनों की सम्मिलित कृपा का फल अक्षय हो जाता है. अक्षय का अर्थ होता है - जिसका क्षय न हो. अतः माना जाता है कि इस तिथि को किये गए कार्यों के परिणाम का क्षय नहीं होता. माना जाता है इसी दिन भगवान परशुराम , नर-नारायण और हयग्रीव का अवतार हुआ था.

The third date of Vaishakh Shukla Paksha is called Akshaya Tritiya. On this day both the Sun and the Moon are situated in their exalted signs. Watch the video to know more.