scorecardresearch

Chaturmas 2023: चातुर्मास में क्या करें और क्या न करें, जान लें इससे जुड़े नियम

कल देवशयनी एकादशी के साथ उस चातुर्मास की शुरुआत हो रही है जिसमें शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं. ये सिलसिला कार्तिक के देव प्रबोधिनी एकादशी तक चलेगा. कहते हैं ये वक्त श्री हरि विष्णु योग निद्रा में लीन रहने का है. जाहिर है इन चार महीनों तक कोई मंगल कार्य नहीं होंगे. देवशयनी एकादशी से लेकर उठनी एकादशी तक 4 महीने ऐसे होते हैं जब कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते. चातुर्मास में शुभ कार्यों से परहेज का भले अपना विज्ञान हो लेकिन हिंदू मान्यताओं में ये चार माहिने सबसे ज्यादा पवित्र माने गए हैं.

As Chaturmas is set to begin, experts in this show discuss why auspicious works are not done in these times and much more about Chaturmas.