scorecardresearch

Presidential Election: द्रौपदी मुर्मू का नॉमिनेशन, जानिए उनके उम्मीदवार बनने की कहानी

देश का अगला राष्ट्रपति कौन बनेगा इसे लेकर अब तस्वीर साफ़ होती जा रही है. आज से रायसीना की असल रेस शुरु हो गई है. एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी और झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया. दोपहर 12:30 बजे वो नामांकन दाखिल करने पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. जिसका नतीजा 21 जुलाई को आएगा जबकि नए महामहिम 25 जुलाई यानि ठीक एक महीने बाद शपथ लेंगे. फिलहाल नामांकन के साथ इस रेस की शुरुआत हो गई है.

Now the picture is becoming clear about who will become the next President of the country. The real race of Raisina has started from today. NDA's presidential candidate and former Jharkhand governor Draupadi Murmu filed her nomination today.