दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेजों में एडमिशन लेने का ख्वाब देश के हर छात्र का होता है, लेकिन हाई कटऑफ की वजह से कई छात्रों का सपना पूरा नहीं हो पाता था...लेकिन अब UGC छात्रों की ये परेशानी दूर कर सकता है. अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में दाखिले के लिए जो कट आफ का इंतज़ार करना होता था, वो अब सिर्फ एक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के जरिए खत्म हो सकता है. देखें जीएनटी स्पेशल.
The UGC has decided to make a change for admission to undergraduate courses in colleges under the National Policy on Education. Common University Entrance Test (CUET) will be mandatory in all 45 central universities across the country. Watch the video to know more.