उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं. कल वाराणसी में पीएम मोदी कई अलग-अलग रंग में नजर आए. पीएम मोदी कभी विश्वानथ मंदिर में डमरू बजाते दिखे तो कभी अस्सी इलाके के मशहूर चाय वाले की दुकान पर चाय पर चर्चा करते दिखे. कल रात उन्होंने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया. 2014, 2017 और 2019 के चुनाव के बाद काशी में पीएम मोदी का ये चौथा रोड शो था. हर बार की तरह वाराणसी के लोगों में पीएम मोदी के प्रति वही उमंग, वही उत्साह और वही खुशी नजर आई. देखिए रिपोर्ट.
Ahead of the seventh and final phase of the UP election 2022, Prime Minister Narendra Modi is in his parliamentary constituency, Varanasi. On Friday, PM Modi enjoyed a cup of tea at a local stall and played 'damru' at the Kashi Vishwanath temple. Watch this report.