व्रत, उपवास सनानत परंपरा की वो विरासत है जो हम भारतीयों को विरासत में मिली है. नवरात्रि में पूरे नौ दिन लोग व्रत रखकर शक्ति की अराधना करते हैं और मन की साधना करते हैं. चैत्र नवरात्रि चल रहे हैं और चारों मां के मंदिरों से लेकर घरों में मां के जयकारे गूंज रहे हैं. शक्ति की अराधना और मन की साधना के इस पर्व पर इस खास शो में बात उस विज्ञान की हो रही है जिसका कनेक्शन नवरात्रि से है. समझें नवरात्रि का साइंस.
In this special episode, experts explain the scientific significance of Navratri fast and other important points.