scorecardresearch

Air Pollution: डायबिटीज की वजह बन रहा वायु प्रदूषण?

खराब हवा हमारी सेहत खराब कर सकती है, ये हम सबको पता है. हमें ये भी पता है कि दिल की बीमारी से लेकर फेफड़ों की बीमारी का कनेक्शन वायु प्रदूषण से है लेकिन क्या आपको पता है कि हवा में घुला जहर हमें मधुमेह यानी डायबिटीज का भी मरीज बना सकता है. दिल्ली और चेन्नई में हुए एक रिसर्च में पाया गया है कि वायु प्रदूषण अब शुगर की बीमारी की वजह भी बन रहा है.

A research conducted in Delhi and Chennai has found that air pollution is now becoming the cause of diabetes.