परीक्षा एक ऐसा शब्द है जिसके बारे में पढ़कर या सुनकर पसीने छूटने लगते हैं, लेकिन एग्जाम से भी ज्यादा जो चीज डराती है वो है परीक्षा का परिणाम. इसीलिए शायद जीवन में परीक्षा के बाद परिणाम के इंतजार को सबसे मुश्किल घड़ी कहा गया है. क्या वजह है कि अभी भी जब कभी बोर्ड का रिजल्ट आता है, तो कुछ माता-पिता अपने बच्चों को जज करने लगते हैं. उनकी तुलना दूसरे बच्चों से करने में जुट जाते हैं. ऐसे में बच्चों में रिजल्ट एंग्जाइटी पैदा हो जाती है.
Waiting for the results after the examination has been said to be the most difficult time in life of students. In this show, experts discuss various aspects of result anxiety.