मई जून में गर्मी के पारे का 45 तक चढ़ जाना आम बात है लेकिन इस तपते दिनों का हार्ट अटैक की वजह बन जाना चिंता की बात है. तमाम मेडिकल रिसर्च बताती है कि गर्मी के दिन केवल शरीर के लिए मुश्किल भरे नहीं होते बल्कि गर्मी की दुश्वारियों का सीधा असर हमारे दिल पर पड़ता है. दिल के मरीजों के लिए बदलते मौसम का हर पड़ाव मुश्किल होता लेकिन गर्मी का मौसम चुपचाप सीधे दिल पर वार करता है.
As the cases of heart attacks rise, experts explain how intense summer heat causes heart attacks and suggest some preventive measures.