scorecardresearch

Farmers' Protest: विरोध प्रदर्शन को लेकर क्या कहता है भारत का संविधान?

Farmers' Protest: सबको इंतजार उस घड़ी का है जब आंदोलन पर अड़े किसानों और सरकार के बीच बात बनेगी और आंदोलन की वजह से दिल्ली के तमाम अवरोध खत्म होंगे. दरअसल कुछ दिनों से किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली वालों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ रहा है. परीक्षाएं देने जा रहे बच्चों को मशक्कत करनी पड़ रही है. यही नहीं दिल्ली से पड़ोसी राज्यों का कनेक्शन करीब करीब टूट सा गया है.

Everyone can have their own arguments in support or against the farmers' movement. Similarly, everyone can have their own opposition to the government's attitude, but non-violence should be fundamental of any such movement.