scorecardresearch

Ganesh Chaturthi 2024: बप्पा के दरबार में Deepika-Ranveer सहित फिल्मी सितारों का मेला, देखें वीडियो

आज गणेश चतुर्थी(Ganesh Chaturthi) का पावन दिन हैं. देश ही नहीं दुनियाभर में आज से गणेश उत्सव की शुरुआत हो गई है. आज सुबह दिन की शुरुआत होते ही गणपति बाप्पा मोरया(Ganpati Bappa Morya) की गूंज सुनाई देने लगी. ना सिर्फ महाराष्ट्र और मुंबई( बल्कि पूरे देश में अगले दस दिनों तक गणेश उत्सव की धूम रहेगी. खासतौर पर मुंबई में बप्पा के दर्शन के लिए भक्ति-श्रद्धा और समर्पण का अलग ही रंग देखने को मिलता है. घर-घर में बाप्पा के स्वागत की तैयारी हैं. गणपति के मंडप(Ganpati mandaps) सजाए गए हैं. बप्पा के लिए मिष्ठान यानी मोदक बनाए गए हैं. दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) और अपने रणवीर सिंह(Ranveer Singh) के संग बप्पा के दरबार में पहुंचीं हैं.