अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, भारत जैसे देश भले ही दुनिया में महाशक्तियों के रूप में उभर रहे हैं. लेकिन जब बात आती है खुशहाली की, तो लिस्ट में इन देशों का नाम काफी नीचे आ जाता है. आज वर्ल्ड हैप्पीनेस डे है. संयुक्त राष्ट्र की एनुअल हैप्पीनेस इंडेक्स में फिनलैंड, डेनमार्क आइसलैंड, स्विटजरलैंड दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में शामिल हैं. वहीं तालिबानी हुकूमत से जूझ रहा अफगानिस्तान सबसे नाखुश देश है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है फिनलैंड का, जो लगातार पांचवें साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश चुना गया है. वहीं हैप्पीनेस टेबल में भारत ने अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए 136वां स्थान पाया है. आखिर कैसे तैयार होता है हैप्पीनेस टेबल देखिये ये रिपोर्ट.
Even though countries like America, Britain, Russia, India are emerging as super powers in the world. But when it comes to happiness, then the names of these countries come very low in the list. Today is World Happiness Day. Finland, Denmark Iceland, Switzerland are among the happiest countries in the world in the United Nations Annual Happiness Index. At the same time, Afghanistan is the most unhappy country battling the Taliban rule. At the top of this list comes the name of Finland, which has been voted the happiest country in the world for the fifth consecutive year. On the other hand, in the Happiness Table, India has improved its ranking to 136th position. After all, how is the happiness table prepared, see this report.