scorecardresearch

पतंजलि यूनिवर्सिटी में योग के साथ ज्ञान-विज्ञान का मेल, नालंदा जैसा संस्थान बनाने का है प्लान!

आज हम आपको एक ऐसी यूनिवर्सिटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां स्टूडेंट्स को आर्ट्स, साइंस, मैथ्यस कॉमर्स और लिटरेचर से जुड़े तमाम विषय ही नहीं पढ़ाए जाते बल्कि साथ ही योग, आयुर्वेद और उपनिषदों का ज्ञान भी दिया जाता है. हरिद्वार की पतंजलि यूनिवर्सिटी में छात्रों को संस्कृत भी पढ़ाई जाती है तो दुनिया भर की दूसरी भाषाएं भी सिखाई जाती हैं. बस यूं समझिए कि नए और पुराने का अनूठा संगम है ये विश्वविद्यालय. जहां नए दौर की शिक्षा नीति के साथ पुराने का भी विधान है. यानि, ये पुरातन संस्कृति के धरातल पर, नए युग का प्रतिष्ठान है. देखें जीएनटी स्पेशल.

November 28 was a very special day for Swami Ramdev's Patanjali University. The first convocation ceremony of Patanjali University was organized on 28 November. President Ram Nath Kovind was invited as the chief guest in this special ceremony. And the joy of the students of Patanjali University knew no bounds when they, after many years of hard work, got their degree at the hands of His Excellency Himself. Watch the video to know more.