16 मई को इस साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है. ज्योतिष विज्ञान के जानकार पिछले कई दिनों से ग्रह-नक्षत्रों पर इस ग्रहण के प्रभाव की गणना करने में जुटे हैं. ग्रहण को लेकर ज्योतिषि कई भविष्यवाणियां कर रहे हैं. ग्रहण वास्तव में अपने आप में आज भी दुनिया के सबसे बड़े रहस्यों में से एक है. ग्रहण का नाम डराता ज़रूर है लेकिन ज़रूरी नहीं कि ग्रहण पर सब कुछ अशुभ ही हो. कई बार चांद पर लगा ग्रहण कई लोगों के लिए अच्छे ग्रह योग, यानि अच्छी किस्मत का उजाला भी लेकर आता है. इस साल के पहले चंद्रग्रहण से जुड़ी हर जानकारी के लिए देखिए जीएनटी स्पेशल की ये रिपोर्ट
The first lunar eclipse of this year is going to happen on May 16. For the past several days, the experts of astrology are busy in calculating the effect of this eclipse on the planets and constellations. Astrologers are making many predictions regarding the eclipse. The eclipse itself is actually one of the biggest mysteries in the world even today. The name of the eclipse is scary, but it is not necessary that everything is inauspicious on the eclipse. To know more watch this episode of gnt special