scorecardresearch

500 साल बाद पावागढ़ महाकाली मंदिर पर फहराया ध्वज, पीएम मोदी ने की पूजा अर्चना

पीएम मोदी आज गुजरात के पावागढ़ में मां काली शक्तिपीठ पर ध्वजा लहराने पहुंचे हैं. ये एक ऐतिहासिक मौका है क्योंकि पूरी पांच शताब्दियों बाद पावागढ़ में महाकाली मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया जा रहा है. विदेशी आक्रांताओं ने मंदिर को खंडित किया था और कई साल से मंदिर उसी अवस्था में था. लेकिन अब न केवल पुनर्निर्माण करके मंदिर की भव्यता को लौटाया गया है बल्कि अब मंदिर के शिखर पर पताका भी फहराई जा रही है. देश के प्रधानमंत्री खुद अपने हाथों से 41 फीट लंबी इस ध्वजा लहराने जा रहे हैं.

PM Modi has reached Pavagadh, Gujarat to hoist the flag at Maa Kali Shaktipeeth today. This is a historic occasion because the flag is being hoisted on the summit of the Mahakali temple in Pavagadh after five centuries. Foreign invaders had ruined the temple and for many years the temple was in the same condition. But now the grandeur of the temple has not only been restored by reconstruction, but now the flag is also being hoisted on the top of the temple. The Prime Minister of the country is going to hoist this 41 feet long flag with his own hands.