scorecardresearch

Delhi-NCR में फिर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी

देश में मॉनसून रंग दिखा रहा है। पश्चिम और उत्तर भारत पानी-पानी है, तो यमुना का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली के निचले इलाकों में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने की वजह से यमुना में फिर उफान है. ऐसे में सरकार और प्रशासन सतर्क हैं. खबर है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर पर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना से बातचीत की. अमित शाह ने ट्वीट कर बताया कि, लोगों की मदद के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं.

Monsoon is showing colors in the country. West and North India are full of water, so due to the increase in the water level of Yamuna, there is a threat of flood once again in the low-lying areas of Delhi. Yamuna is in spate again due to release of water from Hathinikund Barrage