Mahakumbh 2025: जीएनटी स्पेशल में आज बात महाकुंभ 2025 की. अध्यात्म संस्कृति और परंपराओं से सजे दुनिया के सबसे बड़े मेले को खास बनाने की बेहद खास तैयारियां की जा रही हैं. महाकुंभ 2025 अपने आप में बेहद खास होने वाला है. भव्यता और दिव्यता तो अपनी जगह लेकिन इस कुंभ में कई ऐसी तकनीक, कई ऐसी चीज़ें कई ऐसे इंतज़ाम नज़र आने वाले हैं जो महाकुंभ के इतिहास में पहली बार हो रहे हैं. ऐसा ही एक इंतज़ाम है सुरक्षा के लिए टेथर्ड ड्रोन का इस्तेमाल।.प्रायगराज के आसमान से ये रक्षक.