scorecardresearch

Mahakaleshwar से Omkareshwar तक... Sawan के चौथे Somwar पर घर बैठे करें 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

आज सावन का चौथा सोमवार (Sawan 4th Somvar) है. पूरे दिन देश भर में चारों ओर भोलेनाथ (Lord Bhole) की भक्ति के रंग बिखरे रहे. भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए मंदिर-मंदिर भक्तों का तांता लगा रहा. खास तौर पर महादेव (Mahadev) के 12 ज्योतिर्लिंग धामों में आज का दिन भोलेनाथ (Bholenath) की अद्भुत और अनन्य आस्था के नाम रहा. आज जीएनटी स्पेशल (GNT Special) में हम आपको महादेव के इन सभी दिव्य ज्योतिर्लिंग रूपों के दर्शन एक साथ करवाने जा रहे हैं.