scorecardresearch

Ram Navmi से हर रोज़ Ramlala का होगा सूर्यतिलक, अगले 20 सालों के लिए अभी से तैयारियां शुरू, किया जाएगा प्रसारण

जीएनटी स्पेशल में आज बात उस गुड न्यूज़ की जो देश-दुनिया के राम भक्तों के लिए अयोध्या से आई है. अयोध्या में रामनवमी की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इन तमाम तैयारियों के बीच ही मंदिर ट्रस्ट की ओर से ये बताया गया है कि इस रामनवमी से हर रोज़ रामलला का सूर्यतिलक होगा. पिछले साल भव्य राम मंदिर में रामलला का पहला जन्मोत्सव मनाया गया. तब ये परंपरा शुरू की गई थी जिसके हिसाब से हर रामनवमी को रामलला का सूर्यतिलक होना था लेकिन अब इस परंपरा को अस्थायी से स्थायी रूप दिया जा रहा है. जिसके तहत अब रोज श्रद्धालु राम लला का सूर्याभिषेक देख सकेंगे.