आज पाकिस्तान पर हिंदुस्तान की महाविजय के 50 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर 1971 की जंग के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. आज ही के दिन 50 साल पहले पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने भारत के सामने अपने घुटने टेक दिए थे. 1971 युद्ध के 50 साल के मौके को मोदी सरकार स्वर्णिम विजय वर्ष के तौर पर मना रही है. ठीक पचास साल पहले इसी दिन भारत की सशस्त्र सेनाओं ने पाकिस्तान के दंभ का दमन कर, दुनिया के नक्शे पर एक नया मुल्क तामीर कर दिया था. सिर्फ 13 दिनों में, भारत के जांबाज़ों ने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर पूरी तरह तोड़कर रख दिया था. देखें 1971 युद्ध की पूरी कहानी.
India is celebrating Vijay Diwas today on December 16 to commemorate the 50th anniversary of its win over Pakistan in the 1971 war. PM Modi today participated in a homage ceremony at the National War Memorial in Delhi. In this special episode, we take you through the entire story of the 1971 war.