scorecardresearch

Ganesh Chaturthi 2023: मूर्ति स्थापना के शुभ मुहूर्त से लेकर पूजा विधि तक, जानिए गणेश चतुर्थी से जुड़ी हर जरूरी बार

महाराष्ट्र से लेकर देश के दूसरे हिस्सों तक गणपति उत्सव का उल्लास देखते ही बन रहा है. शहर-शहर गणपति के स्वागत की भव्य और दिव्य तैयारियां की गई हैं. मुंबई से लेकर दूसरे शहरों में गणपति के पंडाल का रंग भी अब जमने लगा है. गणपति उत्सव के लिए अष्टविनायक के मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है. कहीं बप्पा के दरबार में अयोध्या की झांकी नजर आ रही है तो कहीं बप्पा अनोखे संदेशों के साथ भक्तों को आशीर्वाद देने पधार रहे है.

In this special episode, experts explain the significance, puja vidhi, shubh muhurat and much more about Ganesh Chaturthi.