आज देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है. पूजा पंडालों के अलावा लोगों घरों पर भी बप्पा की मूर्तियां लेकर आ रहे हैं. मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में 10 दिन के गणपति स्थापित किए गए हैं. वहीं आम लेकर खास तक सभी गजानन के भक्ति में सराबोर नजर आए. साथ ही गणेश चतुर्थी के अवसर पर सिद्धिविनायक मंदिर में पहली आरती की गई. इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई.