देश भर में गणेश उत्सव(Ganesh Utsav) की शुभ शुरुआत हो चुकी है. क्या आम क्या खास... हर घर, हर दर पर आज गणपति(Ganpati) की गूंज सुनाई दे रही है. आज हम आपको गणेश पूजन(Ganesh Pujan) से जुड़ी परंपराओं की कहानियां सुनाने जा रहे हैं. गणेश जी के नामों से लेकर उनके पूजन में शामिल होने वाली चीजों तक के बारे में बताते हैं. साथ ही उस कहानी के बारे में भी बताते हैं कि जिसके चलते श्रीगणेश प्रथमपूज्य(Shri Ganesh Puja) बने और गणनायक कहलाए.