scorecardresearch

Somnath Mandir: सोमनाथ धाम के ज्योतिर्लिंग का कैसा है गौरवशाली इतिहास, जानिए

सावन के पूरे महीने हम आपको देश के प्रमुख शिव धामों के दर्शन करवा रहे हैं. इसी कड़ी में आज बात होगी पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग में सर्वप्रथम माने जाने वाले सोमनाथ ज्योतिर्लिंग की. भारत के गौरवशाली इतिहास में दर्ज आस्था की अनुपम धरोहर है सोमनाथ मंदिर. एक ऐसी धरोहर जिसके बिना भारत का इतिहास अधूरा है. लेकिन इतिहास से परे सनातन धर्म में सोमनाथ मंदिर का अलग ही महत्व है. इसकी कहानी जुड़ी है सोमदेव यानी चंद्रमा से… जिनके नाम पर महादेव स्वयं यहां सोमनाथ कहलाते हैं.

In This Video, Throughout the month of Sawan, we are taking you to visit the major Shiva temples of the country. In this series, today we will talk about Somnath Jyotirlinga, which is considered to be the first among the sacred twelve Jyotirlingas.