scorecardresearch

Sawan: 12 ज्योतिर्लिंग में शामिल Trimbakeshwar Shiva Mandir की क्या है महिमा ? जानिए

सावन(Sawan) के पूरे महीने हम आपको देश के प्रमुख शिव धामों के दर्शन करवा रहे हैं. इसी कड़ी में आज चलेंगे महादेव (Mahadev) के एक ऐसे अनोखे धाम में जहां ब्रह्मा, विष्णु और महेश एक साथ बिराजे हैं. बारह ज्योतिर्लिंग में से एक त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग (Trimbakeshwar Jyotirlinga) ही शिव का एक ऐसा स्थान है जहां त्रिदेव एक साथ पूजे जाते हैं. यही वजह है कि शताब्दियों से त्र्यंबकेश्वर मंदिर सनातन आस्था का केंद्र रहा है. इस स्थान पर महादेव के स्थापित होने की कहानी का वर्णन शिवपुराण में विस्तार से किया गया है. तो वहीं त्र्यंबकेश्वर महादेव (Trimbakeshwar Mahadev) की कथा ऋषि गौतम से भी जुड़ी है. आइए आपको सुनाते हैं क्या है त्र्यंबकेश्वर धाम (Trimbakeshwar Dham) की युगों पुरानी कहानी.