जी एन टी स्पेशल में जानें ब्रह्मांड के अनसुलझे रहस्य. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का उपयोग कर पृथ्वी से लगभग 124 प्रकाश वर्ष दूर K2-18b नामक ग्रह पर जीवन के संभावित संकेत खोजे हैं. इस ग्रह के वातावरण में डाइमिथाइल सल्फाइड (DMS) जैसी गैसें मिली हैं, जो पृथ्वी पर सूक्ष्मजीवों द्वारा उत्पन्न होती हैं. हालांकि, वैज्ञानिक इसे "संभावित जीवन के बायो सिग्नेचर यानी संकेत भर" मान रहे हैं, न कि पक्का सबूत. साथ ही, अमेरिका में UFO देखे जाने के दशकों पुराने इतिहास, 1947 की रोज़वेल घटना और एरिया 51 से जुड़े रहस्यों और अमेरिकी सरकार द्वारा जानकारी छिपाने के आरोपों पर भी नज़र डालें.