वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इस बाद ज्वैलरी की दुकानों में पिछले सालों के मुकाबले लोगों की भीड़ कम है. दरअसल सोने के भाव पिछले कुछ सालों में जिस तरह से सरपट भाग रहे हैं उससे सोना खरीदना मध्यम वर्ग के लिए बेहद मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में अक्षय तृतीया पर परंपरा का पालन कैसे हो. क्या उपाय किये जाएं जिससे सालों भर घर में लक्ष्मी जी का वास हो इन सब पर हम चर्चा करेंगे और इसके लिए हमारे साथ खास मेहमान भी जुड़े हैं.