कोरोना से जंग में आज का दिन भारत के लिए बेहद अहम रहा. पिछले डेढ़ साल में आज पहली बार ऐसा हुआ है, जब भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख के नीचे पहुंची. कोरोना से जुड़ी एक दूसरी ख़बर ने लोगों को सावधान हो जाने का संकेत भी दिया. पिछले हफ्ते कोरोना के जिस ओमिक्रॉन को WHO ने वेरिएंट ऑफ़ कन्सर्न घोषित किया था, वो भारत के लिए भी कन्सर्न का विषय बन गया. पूरी एहतियात और कोशिशों के बावजूद आज भारत में ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आ गए. ऐसे में अब यूं समझिए कि आने वाले कुछ दिन आपके लिए इम्तिहान हैं. सरकार तो अपनी तरफ़ से हर सावधानी बरत ही रही है, लेकिन आपको भी, पहले की तरह ही कोरोना से जुड़े सारे एहतियात बरतने होंगे. ताकि केस घटने, और गुड न्यूज़ मिलने का सिलसिला, यूं ही जारी रहे.
Today, for the first time in the last one and a half years, this has happened, when the number of active cases of corona in India reached below one lakh. Another news related to Corona also indicated people to be careful. Two cases of Omicron were reported in India today. Watch the video to know more.