गुड न्यूज़ टुडे: पुलिस कॉन्स्टेबल के कत्ल के झूठे आरोप में 12 साल तक कानूनी लड़ाई लड़ने वाले अमित चौधरी आखिरकार बाइज्जत बरी हो गए. जेल में रहते हुए वकालत की पढ़ाई पूरी कर अमित ने कोर्ट में वकील और मुलजिम दोनों की भूमिका निभाई. अदालत ने सबूतों के अभाव में उन्हें बरी करते हुए कहा, 'ये अदालत अमित चौधरी को बाइजत बरी करती है'.