scorecardresearch

Artificial Intelligence: क्या इंसान से ज्यादा समझदार हो जाएगा AI? एक्सपर्ट्स ने की चर्चा

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लगातार चर्चा में है. इस साल की शुरूआत से ही टेक्नॉलजी जगत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की चर्चा हो रही है. कुल मिलाकर ऐसा लग रहा है जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए हर मुश्किल आसान हो जाने वाली है. AI के आने के बाद सबसे ज्यादा जिस खतरे की बात हो रही है, वो है इसका इंसानों से ज्यादा समझदार हो जाना. कई दिग्गज लगातार AI के गलत इस्तेमाल को लेकर अलर्ट कर रहे हैं.

Amid constant debate over benefits and dangers of Artificial Intelligence (AI), experts discuss various aspects of this technology.