हमारे स्पेशल शो में आपका बहुत स्वागत है. राममय अयोध्या नगरी में एक बार फिर से उत्सव का मौका है. क्योंकि अब यहां श्रीराम के तिलकोत्सव की शुभ घड़ी आ गई है. विवाह पंचमी यानी भगवान श्रीराम और सीता माता के शुभ विवाह से पहले श्रीराम के तिलक की परंपरा निभाई जा रही है.