ग्रेटर नोएडा के परी चौक में सुबह करीब 7 बजे प्रेग्नेंट रौशनी सड़क पर दर्द से तड़प रही थी. रौशनी की डिलीवरी होने वाली थी और उसका पति प्रशांत उसे अस्पताल लेकर जा रहा था. लेकिन रास्ते में ऑटो बदलने की वजह से कीमती वक्त ज़ाया हो गया. इस सारे वाकये के बीच वहां से गुजर रहीं शारदा अस्पताल की दो नर्स ज्योति और रेनू की नजर सड़क पर जुटी भीड़ पर पड़ी. नर्स ज्योति और रेनू ने रौशनी को देखते ही मामला समझ गईं और उन्होंने तुरंत इनकी मदद की.
Two Sharda Hospital nurses helped a woman suffering from labour pain on busy road. The nurses helped in the delivery of the baby and saved two lives.