scorecardresearch

बिहार में छठ महापर्व में शामिल हो रहे हैं जर्मनी और इटली के मेहमान, भारतीय सभ्यता से हैं प्रभावित

आस्था के महापर्व यानी छठ को समझने और भारतीय सभ्यता और संस्कृति से रूबरू होने के लिए दुनिया भर से लोग भारत पहुंच रहे हैं. बिहार में गया जिले के बकरौर गांव में छठ पर्व के मौके पर भगवान भास्कर की पूजा में शामिल होने के लिए जर्मनी और इटली से 4 पर्यटक पहुंचे हैं. विदेशी मेहमानों ने बताया की भारतीय सभ्यता संस्कृति से प्रभावित होकर वो भरा खुद छठ पर्व में शामिल हो रही हैं. जर्मनी और इटली से आए विदेशी मेहमान छठ के लोक गीत के धुन पर खरना का प्रसाद बनाने में जुटे दिखाई दिए.

People from all over the world are reaching India to understand the great festival of faith i.e. Chhath and to get acquainted with Indian civilization and culture. Four tourists from Germany and Italy have arrived to attend the worship of Lord Bhaskar on the occasion of Chhath festival in Bakraur village of Gaya district in Bihar. Foreign guests told that being influenced by Indian civilizational culture, she herself is participating in Chhath festival. Foreign guests from Germany and Italy were seen busy making prasad of Kharna on the tune of the folk song of Chhath.