हमारे खास शो 'बंदे में है दम' में एक ऐसी सख्सियत का सफरनामा लेकर हाजिर हुए है जिसकी उम्र तो महज 18 साल है लेकिन उसने कम उम्र में ही ऐसी कामयाबी हासिल की है, जिसने चेस के 138 साल के इतिहास में कोई नहीं कर पाया. जी हां आज हम विश्व चेस चैंपियन डी गुकेश की बात कर रहे हैं जिसने अपनी कामयाबी से दुनिया को हिला दिया.